सरगुजा

कस्तूरबा गांधी छात्रावास में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम
28-Nov-2022 8:21 PM
कस्तूरबा गांधी छात्रावास में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,28 नवंबर। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से ‘हमर बेटी हमर मान’ योजना एवं सरगुजा पुलिस की हिम्मत कार्यक्रम का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास सरगवा में 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता की मौजूदगी में किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कहा कि सरगुजा पुलिस ‘हमर बेटी हमर मान’ एवं हिम्मत कार्यक्रम के जरिए सरगुजा जिले के सभी स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से सरगुजा पुलिस से  जुड़ रहे हैं, छात्राओं के पुलिस विभाग से सीधे जुड़ाव का असर उनके आत्मविश्वास पर पड़ेगा, जो इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त विधिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण शिविर के जरिए छात्र छात्राओं को प्राप्त हो रहा है, छात्राओं को 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से ताइक्वांडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुण विकसित करने हेतु सरगुजा पुलिस सतत प्रयासरत है, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने छात्राओं को प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढक़र प्रशिक्षण लेने की बात कही एवं बच्चियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने पर  प्रशिक्षण हेतु आगे भेजने की जानकारी दी गई।

हिम्मत कार्यक्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा छात्राओं को 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ, बच्चों के विधिक ज्ञान, करियर काउंसलिंग, ‘गुड टच बैड टच’, पॉक्सो एक्ट के द्वारा जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों से महिला सुरक्षा सम्बन्धी छत्तीसगढ़ पुलिस का ‘अभिव्यक्ति ऐप’ डाउनलोड कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक  जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान,उप निरीक्षक अनीता आयाम, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती गुलाब खेस, सरगवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष, त्वाईकांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी एवं थाना गांधीनगर  के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news