सरगुजा

पीजी कॉलेज में उत्साह के साथ मना 74वां एनसीसी दिवस
28-Nov-2022 8:24 PM
पीजी कॉलेज में उत्साह के साथ मना 74वां एनसीसी दिवस

अंबिकापुर,28 नवंबर। राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में 74वां एनसीसी दिवस कमान अधिकारी 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ कर्नल विनय कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में उत्साह के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस के श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि डॉ. रिजवान उल्ला, एनसीसी प्रभारी पंकज अहिरवार, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरके जायसवाल ने की। 

इस अवसर पर अतिथियों ने एनसीसी का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कैडेटों को संबोधित करते हुए एकता और अनुशासन बनाए रखना एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना बताया। एनसीसी के कैडेटों को सेना में शामिल होकर देश की सेवा में तत्पर रहने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के छात्र हमेशा अनुशासन में रहते हैं और एनसीसी के छात्र समय का ध्यान देते हैं।

कार्यक्रम में वर्ष भर में जो भी कार्यक्रम हुए हैं, उसे यूनिट के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार द्वारा बताया गया। साथ ही साल भर में जो भी कैडेट देश के विभिन्न स्थानों में जो भी कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के जो उत्कृष्ट एनसीसी छात्र हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार, प्रध्यापक डॉ. मिलेंद्र कुमार सिंह, राघवेंद्र तिवारी, डॉ. रामेश्वरी बंजारा, डॉ. विजय लक्ष्मी शास्त्री, एन सीसी सीनियर छात्र पवन पांडे, शंभू मजूमदार, प्रतीक चौबे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी पंकज कुमार अहिरवार ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news