दन्तेवाड़ा

नसबंदी प्रचार रथ को झंडी दिखा सीएमएचओ ने किया रवाना
28-Nov-2022 9:42 PM
नसबंदी प्रचार रथ को झंडी दिखा सीएमएचओ ने किया रवाना

दंतेवाड़ा, 28 नवंबर। राज्य स्तर  से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी के तरीको जैसे पुरुष नसबंदी और कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के क्रम में हर साल पुरुष नसबंदी पखवाड़े मनाया जा रहा है। 

इस वर्ष की थीम अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी के साथ इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  पुरुष नसबंदी के स्थाई साधन के अंतर्गत एनएसवी ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में 4 दिसंबर तक किया जाएगा। 

प्रचार-प्रसार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ के माध्यम से जिले के समस्त विकासखंड में पुरुष नसबंदी के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, डॉक्टर संजय बघेल ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले शुभेंदु मिस्त्री,  मीडिया अधिकारी अंकित सिंह यूनिसेफ, जिला सलाहकार और यूनिसेफ डॉक्टर पायल मिश्रा मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news