राजनांदगांव

क्राईम मीटिंग में एसपी ने गश्त करने दिया जोर
29-Nov-2022 12:59 PM
क्राईम मीटिंग में एसपी ने गश्त करने दिया जोर

शिकायतों का तय समय पर निराकरण नहीं होने से थानेदारों पर होगी कार्रवाई
राजनांदगांव, 29 नवंबर। क्राईम मीटिंग की बैठक  एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने रात्रि गश्त पर जोर देते हुए थानेदारों को लंबित प्रकरणों का निराकरण तय समय पर नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। 

जिलेभर के थानेदारों और पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ बैठक में एसपी ने वारंट तामिल के अलावा  हिस्ट्रीशीटरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने को कहा। कानून व्यवस्था और अपराधों के संबंध में ली गई बैठक में एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी कदम उठाने को कहा।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने कुछ थानेदारों  व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनदर्शन व चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनने और त्वरित निराकरण करने, विजुअल पुलिसिंग के तहत चौक-चौराहों में बल लगाकर संध्याकालीन व रात्रि पेट्रोलिंग लगातार किए जाने, गुंड-बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत निगाह बनाए रखने, जितने भी मर्ग पेंडिंग है, उसका शीघ्र निराकरण करने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही क्षतिपूर्ति व राहत राशि वाले मामलों का निकाल जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, डीएसपी (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी अजित ओगरे, डीएसपी आजाक तनुप्रिय ठाकुर व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news