धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 नवंबर। मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह मामला अर्जुनी थाना के दोनर का है। पुलिस के मुताबिक रविवार को देर शाम 6 बजे ग्राम दोनर में मंझला भाई अरविंद ध्रुव (24) का अपने छोटे के भाई के साथ मोबाइल की बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच दोनों में विवाद बढ़ गया।
बताया गया है कि जानू काफी नशे में था। दोनों में छीना-झपटी के साथ झगड़ा होने के बाद छोटे भाई जानू ध्रुव ने घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठा लाया और अरविंद के सीने में घोंप दिया। गंभीर रूप से चोट आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में बड़ा भाई संतोष ध्रुव एवं गांव के सरपंच, कोटवार तत्काल उसे धमतरी जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रार्थी बड़े भाई संतोष की रिपोर्ट आरोपी जानू ध्रुव (22) के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
11 महीने में 20 लोगों की हत्या- धमतरी जिले में संगीन अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल की तुलना में हत्या के मामले बढ़े हैं। बीते साल जहां साल भर में 16 लोगों की हुई थी, वहीं इस साल महज 11 महीने में 20 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसके अलावा 55 लोगों के अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। जिले में इन दिनों बढ़ते विवाद के चलते ऐसी घटनाओं में इजाफा हुई है।