महासमुन्द

भाजयुमो ने घेरा बिजली दफ्तर, उग्र आंदोलन की चेतावनी
29-Nov-2022 2:51 PM
भाजयुमो ने घेरा बिजली दफ्तर, उग्र आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
बेतहाशा बिजली बिल को लेकर कल भाजपा युवा मोर्चा ने डिला मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। कार्यक्रम भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला के नेतृत्व में हुआ। जिसमें राजू सिन्हा, प्रेम चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, राजू बाघमारे, प्रकाश शर्मा, धरम पटेल, अरुण साहू, रमेश साहू, एम आर विश्वनाथन, मनीष बंसल, दिग्विजय साहू, विष्णु चंद्राकर, देवेंद्र चन्द्राकर, सुधा साहू, मधु यादव, गोपाल चन्द्राकर, हिमांशु चन्द्राकर, आनंद साहू, नितिन जैन, अजय चोपड़ा, पप्पू ठाकुर, नंदू जलक्षत्री, गोपी कन्नौजे, सुमित जैन, अमन वर्मा, कादर राजपूत, महेंद्र वर्मा, अमित साहू, चंद्रशेखर बेलदार, विक्की महानंद, राहिल गुप्ता, आदित्य जैन एवं भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इनका कहना है कि पिछले माह की बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को भेजा गया जिसके कारण कई परिवारों पर आर्थिक बोझ की संकट खड़ी हो गई है। बिजली बिल में विगत 3 चार वर्षों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कभी सुरक्षा निधि के नाम पर तो कभी रीडिंग में गड़बड़ी के चलते मनमानी ढंग से आम जनता की जेब ढीली की जा रही है। कांग्रेस सरकार का बिजली बिल हाफ की घोषणा जुमला साबित हो रही है। भूपेश सरकार अपने जन घोषणाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है। जनता को सिर्फ  ठगने का कार्य कर रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ  जनाक्रोश है। कांग्रेस सरकार की नीयत साफ  नहीं है।

भाजपाईयों का कहना है कि कांंग्रेस ने सत्ता में आने के पूर्व जिस प्रकार से लोगों को बिजली बिल हाफ का सब्जबाग दिखाया उसके विपरीत आम जनता को प्रति माह मनमाने बिजली बिल अदा करना पड़ रहा है। सुरक्षा निधि के साथ जो उपभोक्ता बिल पटा चुके हैं उनका आगामी माह के बिल में राशि समायोजित करने की भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करती है। यदि बिजली बिल में राहत नही देंगे और मनमानी ढंग से बिजली बिल भेजेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news