धमतरी

राज्य जूनियर नेटबॉल स्पर्धा धमतरी-दुर्ग ने मारी बाजी
29-Nov-2022 3:07 PM
राज्य जूनियर नेटबॉल स्पर्धा  धमतरी-दुर्ग ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 नवंबर।
छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित द्वितीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में 10 जिले से 270 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। बालक वर्ग फायनल मैच में धमतरी एवं बालिका वर्ग में दुर्ग ने जीत का परचम लहराया।

कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परखंदा में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 26- 27 नवम्बर को स्टेट जूनियर नेटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पवार, भाजपा नेता रघुनंदन साहू, त्रिलोकचंद जैन,भानू चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, हरिशंकर सोनवानी, टिकेश साहू आदि ने किया।
 

मुख्य अतिथि श्री पवार ने गांव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने के लिए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के स्कूल में पढऩे वाले विधार्थियों ने हमेशा नेटबॉल में गांव का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के विभिन्न दस जिलों से आए आफिसियल सहित 300 खिलाडियो ने भाग लिया। 

प्रारंभिक मुकाबलों के बाद बालिका वर्ग मे फायनल मैच धमतरी वर्सेस दुर्ग के बीच खेला गया जिसमे दुर्ग की टीम ने 15-13 से बाजी मारी। इसी तरह बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला दुर्ग और धमतरी के मध्य हुआ। जिसमे धमतरी ने 15-8 से जीत दर्ज की।  

समापन समारोह के अतिथि कांग्रेसी नेता तपन चन्द्राकर, नीलम चन्द्राकर,  लक्ष्मीकांता साहू, शारदा साहू, भारत नाहर, देवव्रत साहू, प्रमोद साहू आदि ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया इस मौके पर प्रमोद जैन, हिना खान, प्रशांत जैकब, अनिल सिंग उत्तम साहू, लोकेश साहू,  हीराराम साहू, शत्रुहन बारले, रूखमणी साहू, चैनसिंह साहू, सुमेरी साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news