दुर्ग

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर सीएम के हाथों दुर्गा प्रसाद पारकर सम्मानित
29-Nov-2022 4:07 PM
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर सीएम के  हाथों दुर्गा प्रसाद पारकर सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गा प्रसाद पारकर को सोमवार को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के तरफ से छत्तीसगढ़ी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान  के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सम्मानित किया गया।

दुर्गा प्रसाद पारकर विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ी  में कहानी, कविता,उपन्यास, व्यंग्य रचनाएं आदि अनेक साहित्य लेखन कार्य करते आ रहे हैं। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एम .ए. छत्तीसगढ़ी के प्रवर्तक है। आपके द्वारा लिखे उपन्यास बहू हाथ के पानी को हेमचंद यादव विश्व विद्यालय के एम. ए. हिंदी (अंतिम वर्ष) में शामिल किया गया है। आपके द्वारा लिखे गद्य रचनाओं पर विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर पी.एच.डी. दुर्ग यूनिवर्सिटी में जारी है। आपके लिखे गीतो को पद्मश्री महेन्द्र कपूर ,पद्मश्री ममता चंद्राकर , मिथलेश साहू दिलीप षडंगी, महादेव हिरवानी, अल्का चंद्राकर, छाया चंद्राकर, सुनील सोनी, भगवती साहू, रिंकी देवांगन, केंवरा सिन्हा ने स्वर दिया है। अब तक आपके द्वारा लिखित 20 पुस्तको का प्रकाशन हो चुका है। आपके लिखे लेख छत्तीसगढ़ी स्तम्भ चिन्हारी का प्रकाशन लगातार 1995 से 2000 तक दैनिक समाचार पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते आ रहे हैं। 

वरिष्ठ साहित्यकार श्री पारकर को इस  सम्मान के लिए बधाई देने वालों में एम.आर.निषाद(अध्यक्ष मत्स्य बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन), कुंवर सिंह निषाद (विधायक एवं संसदीय सचिव) , उदयराम पारकर,  बद्री प्रसाद पारकर,  मुकुंद पारकर, परसराम कैवर्त (बिलासपुर), डॉ दीनदयाल दिल्लीवार(सिकोसा), भोलाराम सिंहा (मगरलोड), शैलेन्द्र कुमार पारकर , प्रदीप पारकर(बेलौदी),केतन पारकर डोरेलाल कैवर्त (कोरबा),भोजराम निषाद, घनश्याम पारकर (दल्लीराजहरा), डॉ शांतिलाल कैवर्त (शिवरीनारायण), मनीषा निषाद, सुशीला निषाद( परसोदा ) राजकुमार निषाद (रायपुर), भरत राणा सुरेन्द्र शर्मा,रिखी क्षत्रिय, अरूण श्रीवास्तव,विनोद मिश्र (भिलाई), अजय उमरे, बोधी राम निषाद (बेमेतरा), विनोद वर्मा (भाटापारा), विजय निषाद (रांका), महेंद्र भक्ता(डोंगरगढ़), अनिता दुबे (नगरी), बी.आर.निषाद(शुकलाडीह), खेमसिंह (गरियाबंद),हेमलाल सहारे(अम्बागढ़ चौकी) आदि अनेक लोगों से  बधाई शुभकामनाएं दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news