महासमुन्द

किसानों से पैरादान करने की अपील करता रथ गांवों की ओर रवाना
29-Nov-2022 4:09 PM
किसानों से पैरादान करने की अपील करता रथ गांवों की ओर रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप गौ माता को चारा उपलब्ध हो इसके लिए किसानों को जागरूक करते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पैरा दान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांवों में जाकर किसानों को पैरा दान करने की अपील करेगा। 

इस मौके पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने किसानों से अपील की है कि धान कटाई के बाद बचे अवशेष पराली को न जलाएं बल्कि उस पराली को गोठानों में दान करें। जिससे गोठानों में गौ माता के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद पंचायत और सहायक संचालक कृषि के अधिनस्थ प्रत्येक ब्लाक में बेलर मशीन की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से पैरा एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोठान बानाए गए हैं। 

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक पैरा दान योजना है। खेत खलिहानों में बचे पैरा दान करने के लिए गांव गांव जाकर किसानों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनके पास पैरा है और पहुंचाने की व्यवस्था नहीं ऐसे किसानों से हम पैरा एकत्रित करेंगे। यह रथ प्रतिदिन 8 से 10 गांवों का का भ्रमण करेगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, मंड़ी अध्यक्ष हीरा बंजारे, सरपंच संघ अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, निखिलकांत साहू, राजेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति अमर चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर, राजेन्द्र कौशिक, कपिल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, राखी सिंह व पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news