राजनांदगांव

माइंडस्पार्क एप्प नि:शुल्क शिक्षण सॉफ्टवेयर से जांच सकेंगे शिक्षा का स्तर
29-Nov-2022 4:27 PM
माइंडस्पार्क एप्प नि:शुल्क शिक्षण सॉफ्टवेयर से जांच सकेंगे शिक्षा का स्तर

विद्यार्थियों को स्तर के अनुसार मिलेगी मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में एक दिवसीय बीईआई माइंडस्पार्क एप्प पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पिरामल फाउंडेशन द्वारा शासकीय शालाओं में छात्रों के सीखने की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बीईआई माइंडस्पार्क के माध्यम से इसमें मदद मिल रही है। उन्होंने सभी संकुल समन्वयक इस कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान देने तथा इसे सफल बनाने व माइन्डस्पार्क एप्प को बच्चों तक पहुँचाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह एप पालक के मोबाइल में सक्रिय करने में सहयोग करें। 

प्रोग्राम लीडर हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में बीईआई कार्यक्रम के अंतर्गत 5 ब्लाक राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया एवं छुईखदान-गंडई-साल्हेवारा के 160 स्कूल का चयन किया गया है। जिसमें कक्षा 6वीं से 9वीं तक के बच्चों लक्षित 4693 बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। यह छात्र-छात्रा इस एप्प के माध्यम से व्यक्तिगत वास्तविक सीख से अपना शिक्षा का स्तर जांच सकेंगे। साथ ही उनका स्टूडेंट लर्निंग आउटकम बढ़ेगा। छात्र-छात्रा को माइंडस्पार्क एप्प को पहली बार लागिन करके सक्रिय करना है। फिर यह एप्प 40-45 प्रश्न से असेसमेंट कर आपके स्तर के अनुसार अध्याय निर्मित करता है और पढऩे व सीखने में मदद करता है।

प्रोग्राम मैनेजर महाकाल सिंह ने बताया कि माइंडस्पार्क ए्प्प एक व्यक्तिगत अनुकूली शिक्षण सॉफ्टवेयर है, जो प्रत्येक छात्र को उसके वास्तविक सीखने के स्तर और व्यक्तिगत गति पर सीखने की अनुमति देता है।  कार्यक्रम में  राजेश कुमार सिंह, मनोज मरकाम, भगत सिंह ठाकुर, अरविंद रत्नाकर, महेंद्र श्रीवास्तव, पीडी साहू,  बिके गर्चा,  रश्मि ठाकुर, महाकाल सिंह, हेमन्त कुमार वर्मा, उत्पल आनंद,  टीकम नागर, निधि निराला और शिवानी शर्मा उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news