रायपुर
18.88 लाख टन धान की खरीदी
29-Nov-2022 4:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 नवम्बर। राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला अन्वरत रूप से जारी है। अब तक किसानों से 18 लाख 87 हजार 826 टन धान का उपार्जन किया जा चुका है, जिसके एवज में किसानों को 3949 करोड़ रूपए का भुगतान भी बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया जा चुका है। खाद्य सचिव टीके वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जा रहा है। आज की स्थिति में 15.17 लाख टन धान के उठाव के लिए डी.ओ. जारी किया गया है, जिसके एवज में उपार्जन केंद्रों से 9.68 लाख टन धान का उठाव हो चुका है। राज्य में आज सोमवार को 47,225 किसानों से 1,61,909 टन धान की खरीदी की गई है, इसके अलावा ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से 38,138 टन से अधिक धान की खरीदी की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे