रायपुर

माणिकचंद की एजेंसी भी नहीं मिली और 60 लाख भी फंसे
29-Nov-2022 4:47 PM
माणिकचंद की एजेंसी भी नहीं मिली और 60 लाख भी फंसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर।
पान मसाले की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर चार साल तक  आज,कल करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने इसके लिए 60 लाख रुपए वसूल भी लिए थे। पुलिस के मुताबिक दिसंबर 2018 से नवंबर 2022 के मध्य आरोपी सदर जो अभिषेक अग्रवाल ने स्वयं को मेसर्स इण्डिया का प्रोप्राइटर बताया और  ने दीपक जयसिंघानी को 7 हिल्स माणिकचंद पान मसाला की फ्रेंचाईजी देने के नाम पर 60 लाख रू लिए और अब तक फेंचाईजी नहीं दिया।  दीपक श्याम नगर में महाराणा प्रताप उद्यान के पास रहता है और गोलबाजार में बंजारी माता मंदिर के पास दुकान है। दीपक की रिपोर्ट पर गोल बाजार पुलिस ने धारा 420,409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभिषेक की तलाश जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news