रायपुर
जरवाय एवं अटारी के मध्य खुले मैदान में फेंक रहे थे कचरा, निगम ने कराई सफाई
29-Nov-2022 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 नवम्बर। निगम के जोन क्रमांक 8 सफाई कर्मचारियों ने सावरकर नगर वार्ड के जरवाय एवं अटारी के मध्य की बस्ती के खुले मैदान में लोगों द्वारा डाले गये कचरे की सफाई कराई। साथ ही लोगों से कचरा खुले मैदान में नहीं डालने एवं घर एवं दुकान का कचरा नगर निगम सफाई वाहन में डालकर बस्ती को स्वच्छ रखने की समझाईश दी। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की उपस्थिति में सफाई को लेकर मिली जनशिकायत का त्वरित निपटारा किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे