गरियाबंद

शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
29-Nov-2022 5:10 PM
शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 नवंबर।
शाला प्रबंधन समिति एवं पालको के उन्मुखीकरण हेतु समग्र शिक्षा के अंतर्गत शास. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल संकुल के प्रधानपाठक एवं  सभी स्कूल से एक-एक शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शास. पूर्व माध्यमिक शाला बढाईपारा नवापारा में संपन्न हुआ। 

शिक्षिका मंजू देवांगन,  पार्वती सोनी, प्रधानपाठक गोपाल यादव, रविशंकर साहू, श्रीमती भारती साहू, संतोष लौवतरिया ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना बंदना एवं प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। संकुल समन्वयक विजय कुमार साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शाला की विविध गतिविधियों से अवगत कराते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास की योजना प्रस्तुत किया। साथ ही शाला में शिक्षक व विद्यार्थियों की समय पर उपस्थिति मध्यान्ह भोजन के सुचारु संचालन में शाला विकास समिति की भूमिका को रखा। शिक्षिका श्रीमती मंजू देवांगन एवं प्रधानपाठक गोपाल यादव ने शाला विकास में अपने अनुभव कथन बताते हुए माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पालक संपर्क का महत्व बताएं। प्रशिक्षक श्रीमती वाणी उपासना ने दुलार कार्ड के चित्र के माध्यम से लगातार प्रश्न पूछ कर सकारात्मक भाव से बच्चों की शिक्षा में पालकों की भूमिका के साथ शनिवार बस्ता विहीन कक्षा संचालन का सार्थक स्वरूप बताया। प्रशिक्षक पारथ ध्रुव ने शिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की गुणवत्ता साक्षरता एवं संख्यात्मक सुधार हेतु बालक पालक शिक्षक एवं समिति सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर शाला प्रबंधन समिति सदस्यों को एक्शन मोड में लाना ताकि शासकीय शालाओ को उत्कृष्ट बनाने में वे मदद कर सके। शिक्षक ईश्वर लाल साहू एवं श्रीमती शैल चौहान द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। शाला प्रबंधन समिति की सक्रियता बढ़ाने एक्शन मोड में लाने 5 रोल प्ले का प्रदर्शन शिक्षकों ने किया। 

इस अवसर पर रविशंकर साहू, प्रधानपाठक केवल कोसरिया, गोपाल साहनी, ईश्वर लाल साहू, श्रीमती शैल चौहान, कुसुमलता देवांगन, पूनारद साहू, राजेश सोनी, सुनील कुमार साहू शिक्षकों की विशेष उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news