दुर्ग

जूम मीटिंग कर टीआई हर दिन सीएसपी को देंगे मामलों के अपडेट
29-Nov-2022 7:20 PM
जूम मीटिंग कर टीआई हर दिन सीएसपी को देंगे मामलों के अपडेट

सीएसपी छावनी ने थाना प्रभारियों की ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 नवंबर।
आज पुलिस कंट्रोल रूम में छावनी परिक्षेत्र के थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग में सीएसपी छावनी ने प्रतिदिन जूम एप के माध्यम से थाना प्रभारियों को ऑनलाईन मीटिंग में प्रतिदिन की जानकारी के संबंध में चर्चा कर कार्य की समीक्षा और वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देशित किया है। उन्होंने साप्ताहिक क्राईम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी को वर्षांत तक अपराध व शिकायत के निराकरण हेतु एजेण्डा नोट करवा शीघ्र कार्य करने कहा है। 

सीएसपी प्रभात कुमार (आईपीएस) ने मीटिंग में पिछले सप्ताह और महीने में थाना प्रभारी और स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए अपराध, मर्ग, गुमइंसान व शिकायत के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर थानों के कार्यों में गुणवत्ता लाने आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रति सप्ताह अनुविभाग के सभी थाना प्रभारी एवं रीडर की मीटिंग ली जा रही है। मीटिंग में दिए गए निर्देश एवं कार्ययोजना अनुरूप थाना एवं विवेचकों के कार्य दिखने लगा है। सभी थाना प्रभारी अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम सामने आ रहा है। थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय द्वारा अपने अधीनस्थों से अच्छा कार्य कराने के कारण उनके थाने में अपराध, शिकायत निराकरण, वारण्ट तामिली अच्छा है। 

सीएसपी ने बताया कि थानों में बेहतर कार्य होने से एक सप्ताह में 123 प्रकरण में चालान पेश हुआ है और 79 प्रकरण में चालान तैयार किया गया है। 16 प्रकरण में खात्मा/खारिजी किया गया है। 40 गिरफ्तारी/स्थाई वारंट तामील किया गया। 96 शिकायतों का निराकरण किया गया है। 4 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया। 

सीएसपी ने जानकारी दी कि थानों में अच्छा कार्य करने वाले विवेचकों को उनका मनोबल बढ़ाने पुरस्कृत भी किया जायेगा फिलहाल लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देकर सचेत किया गया है।

छावनी अनुविभाग में अब तक कुल 708 अपराध विवेचना में लंबित और 313 प्रकरण में चालान तैयार हैं। वर्ष के अंत तक सभी थाना प्रभारी अपराध को डबल डिजिट में या उससे कम संख्या में लाएं। जिस विवेचक के पास 15 से अधिक अपराध लंबित हैं, वह प्रतिदिन अपराध संख्या कम करने की जानकारी व्हाट्सअप के माध्यम से सीएसपी को तब तक देंगे जब तक उसके पास लंबित अपराध की संख्या 15 या उससे कम न हो जाए। अनुविभाग में मारपीट जैसे सामान्य अपराध के कुल 362 अपराध लंबित हैं जिसे 15 दिसम्बर तक 250 तक लाने एवं 200 अपराध में चालान तैयार है, उसे 150 तक लाने कहा गया है। 20-20 मर्ग चिन्हांकित कर इस सप्ताह विवेचना करने, खात्मा/खारिजी योग्य प्रकरण में खात्मा/खारिजी करने, वाहन चोरी करने वाले चोरों की पतासाजी करने, 5 से 10 ऐसे बदमाश जो लोगों को परेशान करते हैं, उन्हें चिन्हित करने कहा गया है। सभी थाना प्रभारी 15 दिसम्बर 2022 तक चालान तैयार की संख्या 30 से कम रखने, सभी विवेचकों के पास 15 से कम लंबित अपराध होने, सीसीटीएनएस से पेण्डिंग की सूची प्राप्त कर डाटा एन्ट्री का कार्य पूर्ण कराने एवं जिला विशेष शाखा से लंबित पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट की सूची प्राप्त कर सत्यापन रिपोर्ट भेजने निर्देशित किया गया है। मीटिंग में थाना प्रभारियों को बताया गया कि वह अपने विवेचकों को निर्देशित करें कि वर्षान्त तक 15 से कम अपराध लंबित रखें। जो विवेचक अच्छा कार्य करेगा। उसे पुरस्कृत भी कराया जावेगा और जो अच्छा कार्य नहीं करेगा या रूचि नहीं लेगा या कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतेगा, उसे दण्डित कराया जावेगा।

थाना प्रभारियों द्वारा पिछले सप्ताह गिरफ्तारी व स्थाई वारंट तामिली हेतु अभियान चलाकर कुल 40 वारंट तामील किया गया। पिछले सप्ताह में थाना प्रभारी, जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी की मीटिंग ली गई थी, जिसमें इन्हें आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी, जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी के मध्य आपसी समन्वय बनाने का कार्य दिखने लगा है। थाना खुर्सीपार के उप निरीक्षक सतीश साहू द्वारा एक सप्ताह में 10 प्रकरण न्यायालय में पेश और 7 प्रकरण में चालान तैयार किया गया है। इसी प्रकार थाना छावनी के सहा. उप निरीक्षक उदय शंकर झा द्वारा 14 प्रकरण न्यायालय में पेश और 6 प्रकरण में चालान तैयार कर अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है। सीएसपी ने थाने का कार्य नहीं करने वाले या रूचि नहीं लेने वाले या कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को चेतावनी देकर सचेत भी किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news