सरगुजा

चावल की हेराफेरी का आरोप भी, आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में पंचनामा कर ताला जड़ा
29-Nov-2022 8:13 PM
चावल की हेराफेरी का आरोप भी, आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में पंचनामा कर ताला जड़ा

   आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही सरकारी राशन दुकान का संचालन!   

दो वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र खुलता ही नहीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,29 नवंबर। 
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा केंद्र में ताला लगाकर दो वर्षों से उचित मूल्य दुकान का अवैधानिक पूर्वक संचालन करने का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चावल की भी हेराफेरी का आरोप भी लगाया गया। आज ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान में पंचनामा कर तालाबंदी भी की गई।

ग्रामीणों  का आरोप है कि लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इरगवा ग्राम पंचायत में दो वर्षों से  से लगातार  महिला बाल विकास विभाग के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह के द्वारा केंद्र में ताला बंद कर उचित मूल्य दुकान संचालित की जा रही है। जिससे मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में दो वर्षों ताला लटका रहता है और ग्रामीणों के द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है  दो वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र खुलता ही नहीं और पूर्णिमा सिंह के द्वारा खाद्य सामग्री चावल कम देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। 

 मंगलवार को ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद सिंह मरकाम, रामलाल टेकाम ,आदित्य कुमार प्रजापति, ईश्वर सिंह ,लवेद धुर्वे, दिल भरोस मरावी ,हाकिम सिंह मरावी , शोभनाथ पावले शिवपाल प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं ग्रामीण उपस्थित होकर अवैधानिक रूप से उचित मूल्य दुकान संचालित कर रही पूर्णिमा सिंह का विरोध करने लगे। 

आरोप लगाया जा रहा है कि इमली पारा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लगाकर विगत 2 वर्षों से लगातार अवैधानिक पूर्वक उचित मूल्य दुकान संचालित कर रही हैं और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र इमली पारा में ताला लटका रहता है, क्योंकि खाद्य सुरक्षा पोषण समिति के अध्यक्ष सेवक सिंह पोर्ते को बनाया गया है। 

राशन वितरण के उनके पति सेवकसिंह पोर्ते नियमानुसार उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाना था परंतु उनके पति के द्वारा राशन वितरण ना करके स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा  उचित मूल्य दुकान स्वयं संचालित किया जा रहा है, वहीं खाद्यान्न सामग्री में कार्ड धारियों को कम चावल देकर चावल खाद्य सामग्री गमन कर कम दिया जाने का आरोप आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है।

बताया गया कि  पूर्व में भी उचित मूल्य दुकान संचालक कर रहे पूर्णिमा सिंह के द्वारा खाद्यान्न सामग्री केन्द्र द्वारा बढ़ी हुई चावल को नहीं देने की शिकायत कार्डधारियों के द्वारा तहसील कार्यालय में किया गया था जिसके उपरांत का 2 महीना पूर्व चावल ग्रामीणों द्वारा सही दी गई। इसके उपरांत इसी तरह से चावल की हेराफेरी कार्डधारियों का किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस संबंध में महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी जसिंता कुजुर ने बताया कि अगर कार्यकर्ता द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन की जा रही है तो उसका वेतन  रोक दिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी तथा सुपरवाइजर मौका निरीक्षण नहीं किए जाने पर उनके ऊपर भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई।

वहीं खाद्य निरीक्षक शैलेंद्र इक्का ने बताया कि उचित मूल्य दुकान में खाद्य सुरक्षा पोषण समिति के अध्यक्ष सेवक सिंह पोर्ते को बनाया गया है जिसमें 11 लोग शामिल हैं और उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगर खाद्यान्न सामग्री वितरण कर रही है और कार्ड धारियों को कम चावल दिया जा रहा है तो वह जांच के उपरांत कार्रवाई करने की बात कही गई है।

ग्राम पंचायत इर्गवा के सरपंच प्रहलाद सिंह मरकाम ने बताया कि ग्राम पंचायत के उचित मूल्य दुकान का संचालन सेवक सिंह पोर्ते के द्वारा अधिकृत किया गया है चूंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह उनकी पत्नी के द्वारा अवैधानिक पूर्वक राशन वितरण किया जा रहा है और लोगों का कार्ड से चावल बढ़ा हुआ चावल कटौती कर बल पूर्वक गमन किए जाने का भी आरोप लगाया जा है जिसकी जांच सरगुजा कलेक्टर के द्वारा कराई जाए और दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई हो सके। राशन कार्ड धारियों को उनके कोटे की चावल मिल सके और आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news