कवर्धा

पिकअप से बाइक टकराई, घायल
29-Nov-2022 8:23 PM
 पिकअप से बाइक टकराई, घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 29 नवंबर। विकासखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरमदेव कोडार मार्ग स्थित ग्राम बिशनपुरा व रघुपारा के बीच मोड में दोपहर एक बाइक व पिकअप में भिड़ंत होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डायल 112 की मदद से जिला चिकित्सालय उचित इलाज हेतु पहुंचाया गया।

घटना के विषय में बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक अमर पटेल व चालक ओम प्रकाश साहू ने बताया बोड़ला के पास स्थित ग्राम भोंदा से कवर्धा बम्हनी के आसपास दशगात्र कायक्रम में शामिल होने के लिए पिक अप वाहन क्रमांक सी जी 04 एम सी 8207 में सवार होकर काफी संख्या में लोग पिकअप में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान कवर्धा से बोड़ला मिनमिनिया की ओर अपने प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे 6725 से रामकुमार यादव पिता सोनू कुमार यादव साकिन दुल्लापुर तहसील थाना कवर्धा पिकअप से टकराकर घायल हो गया। टक्कर से उसके पैर व सिर में चोट आई घटना के तुरंत बाद लोगों ने आपातकालीन सुविधा हेतु डायल 112 को फोन किया डायल 112 की टीम ने देर न करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंच घायल रामकुमार को तत्काल उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया और भर्ती कराया गया है ।

मालवाहक में सवारी ढो रहे

क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के प्रमुख भागों में मालवाहक में सवारी ढोना है बिना कागजात व बिना अनुमति के मालवाहक में छट्टी दशगात्र व अन्य कार्यक्रमों में क्षेत्र के लोग बेखौफ होकर सवारी ढो रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना घट रही है मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले पिकअप टाटा एस का बीमा समाप्त हो गया है इस तरह बिना कागजात के मालगाड़ी में बेरोकटोक सवारी ढोना संबंधित विभाग के लापरवाही को प्रदर्शित करता है साथ ही  क्षेत्र में छठी व अन्य कार्यक्रमों में वाहन मालिकों द्वारा ट्रैक्टर की ट्राली व अन्य मालवाहक का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है इस विषय में परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना भी इनके हौसले और हादसे को बढ़ाता है। पुलिस द्वारा आए दिन खड़े होकर सडक़ में वाहनों की जांच की जाती है लेकिन दुर्घटना के समय ही बिना बीमा और बिना कागजात के वाहनों के बारे में पता चलता है ताजा मामले में भी वाहन का बीमा समाप्त हो चुका है।

मोड व रफ्तार बनी हादसे का कारण

भोरमदेव कुर्दार मार्ग में हुए हादसे का प्रमुख कारण मोड में तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना रहा है गौरतलब है कि भोरमदेव को डार मार्ग में ठ्ठद्ध-30 के अपेक्षाकृत कवर्धा जाने के रास्ते में बेहद तीर मोड़ है जिनमें लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती है ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है दोनों गाडिय़ां तेज रफ्तार में थी रफ्तार के वजह से दोनों अपनी वाहनों को नियंत्रित नहीं कर पाए और एक दूसरे से टकरा गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news