बेमेतरा

आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश
30-Nov-2022 2:42 PM
आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने  के निर्देश

बेमेतरा,  30 नवंबर।  मंगलवार को साप्ताहिक जनचैपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 31 आवेदन मिले। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
कलेक्टर ने कहा कि तकनीकी रूप से जिन मामलों में आवेदनो का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है, उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रूप में सूचना भी दिया जाए। 
 चोरभ_ी सरंपच के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत 

जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जनपद पंचायत साजा निवासी मोहिनी मानिकपुरी ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, ग्राम अंधियाखोर निवासी अंजनी साहू द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के संबंध में, ग्राम बिलई निवासी बिसरू राम द्वारा जन चौपाल में पूर्व में लगाए गए आवेदन में कार्यवाही नहीं करने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने उचित कार्यवाही बाबत, ग्राम लावातरा निवासी मालती बाई द्वारा सकरी नहर में ली गई । 

भूमि का मुआवजा बाबत, ग्राम पंचायत चोरभ_ी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा चोरभ_ी के सरपंच लोकेश्वरी वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर किये जाने के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने बाबत, ग्राम पंचायत बावामोहतरा निवासियों द्वारा सरपंच पति व सचिव के मनमानी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

 


अन्य पोस्ट