महासमुन्द

बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा
30-Nov-2022 2:43 PM
 बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा

 बाराती भी किसान के गेटअप में नजर आए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। यहां एक दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचा। बैलगाड़ी में बाराती भी किसान के गेटअप में नजर आए। बारातियों की इस अनोखी बारात में शहर के कई लोगों ने जमकर डांस किया। 

गौरतलब है कि रायपुर के लोधीपारा इलाके में रहने वाले अनुराग साहू की बारात सोमवार को महासमुंद आई थी। ठेकेदार अनुराग के पिता बेमेतरा के नवागढ़ गांव में खेती किसानी का काम करते हैं। अनुराग की शादी महासमुंद की रहने वाली भाविका साहू से कुछ समय पहले ही तय हुई थी।

राजधानी रायपुर से सोमवार शाम 4 बजे के आस-पास महासमुंद के एक पैलेस में पहुंची। यहां लडक़ी वालों ने बारातियों का स्वागत किया। फिर बारात जनमासा स्थल से जब निकली। इस समय देखने वाले भी हैरान रह गए। सडक़ में दूल्हा कार या घोड़े पर नहीं, बल्कि बैलगाड़ी में था। उस गाड़ी के अगल-बगल बैंड बाजे और डीजे बज रहा था।

वैसे आम तौर पर शादी में लोग शूट, कुर्ते, पैजामे या जींस-शर्ट में नजर आते हैं। मगर इस बारात में कुछ लोग किसान बनकर ही पहुंचे थे। इन बाराती पूरी तरह किसान की वेशभूषा में थे। उन्होंनेे सिर में पगड़ी, गले में गमछा और धोती पहन रखा था। बारातियों का मानना था कि चूंकि सारे बाराती खेतिहर किसान हैं इसलिए शादी में छत्तीसगढ़ी परंपरा दिखे। रास्ता चलते कुछ लोग भी दूल्हे के साथ सेल्फी लेने  पहुंच गए। इस दौरान परिवार की महिलाओं ने भी खूब डांस किया। 

मालूम हो कि इसी साल फरवरी महीने में बालोद में भी एक दूल्हे ने अपनी बारात बैलगाड़ी में निकाला था। उसकी बैलगाड़ी को किसी रथ की ही तरह सजाया गया था। बारात में शामिल लोग बैंड में जमकर डांस कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया था। बहरहाल पूरे शहर में इस अनोखी शादी को लेकर चर्चा चल रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news