गरियाबंद

जर्जर स्कूल में पढऩे को मजबूर छात्र-छात्राएं
30-Nov-2022 3:42 PM
जर्जर स्कूल में पढऩे को  मजबूर छात्र-छात्राएं

बारिश में बरामदे पर पढ़ाई याछुट्टी  

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 नवंबर।
पूर्व माध्यमिक शाला भवन में जर्जर छत के नीचे 70 छात्र छात्राएं तीन साल से पढऩे को मजबूर हैं। बारिश के दिनों अन्यत्र किसी के बरामदे पर पढ़ाई करते हैं या फिर छुट्टी । 

जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमी जहां छठवीं से आठवीं कुल 70 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जिसमें 41 बालिकाएं व 29 बालको की दर्ज संख्या हैं। बरामदे में पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण के दौरान ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता उक्त स्कूल में अचानक पहुंचे जहां छात्र छात्राएं अध्ययनरत थे वही अचानक स्कूल की जर्जर छत पर नजर पडा जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ा हुआ इस तरह पढ़ाई कर रहे सभी कक्षाओ का नजरा था, आठवीं के छात्राओं से पूछने पर बताएं कि जर्जर छत के नीचे बैठ कर पढ़ाई करना मजबूरी हैं तीन वर्षों से इसी प्रकार से पढ़ाई कर रहे हैं छत से पढ़ाई के दौरान प्लास्टर कभी भी उखड़ कर नीचे टपक पड़ता हैं, बारिश के दिनों लगतार बारिश होने से अन्यत्र किसी के बरामदे में कक्षाएं लगती हैं या फिर छुट्टी दिया जाता हैं। 

शाला समिति अध्यक्ष राजू नेताम ने बताया कि स्कूल के पूरा छत जर्जर हो चुका हैं इंजीनियर आया था सर्वे कर गया हैं लेकिन आज तक किसी प्रकार से छत का सुधार नही हो पाया अब तो स्तिथि यह हैं कि पूरा छत को तोडक़र नया छत ढालने होंगें तभी आने वाले बारिश में बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे संबंधित विभाग में जानकारी दिया गया हैं ।
बीआरसी एल एल साहू से पूछने पर बताया कि कोई जानकारी नही आया हैं, एक वर्ष पूर्व स्कूल फंड की राशि से मरम्मत करने कहा गया था ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news