कवर्धा

पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर चालक ट्रक लेकर फरार
30-Nov-2022 5:09 PM
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर  चालक ट्रक लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 30 नवंबर। थाना क्षेत्र के बैजलपुर सिंघारी में पुलिया के पास गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रात 1.30 बजे पांडा तराई की ओर से संदिग्ध अवस्था में तेज रफ्तार वाहन आने की सूचना दी गई सरकारी वाहन क्रमांक सीजी 03,6592 में प्रधान आरक्षक 28 के साथ गश्ती में 422 640, 906 नंबर के आरक्षक सिंघारी बैजलपुर पुलिया के पास पहुंचकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक को रोका गया। चालक ट्रक को रिवर्स कर पुलिस की गाड़ी को ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया घटना के विषय में जानकारी थानेदार व्यास नारायण सुरेंद्र को मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके प्रधान आरक्षक सोमनाथ मरावी के द्वारा इस विषय में करवाया गया है अपराध क्रमांक 22 /336धारा 279 427 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 ,2018 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। 

 ग्रामीणों के अनुसार अनुसार पांडातराई सिंघारी बैजलपुर तरेगांव दलदली बंनगौरा से मध्य प्रदेश के मवई के रास्ते मवेशियों की तस्करी इन रास्तों से की जा रही है पुलिस भी इन तस्करी के मामलों को लेकर ही संभवत जांच में गई होगी लेकिन पुलिस ने अपनी में दूसरी बात का जिक्र किया है इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाने वाली पुलिस गश्ती दल हथियारबंद होकर गाड़ी को रुकवाने गई थी कि नहीं ऐसी सब बातों का जिक्र नहीं दिख रहा है। जिससे पुलिस की एफ आई आर पर कई जानकारियों पर सवाल उठता है। 

फिलहाल इस मामले पर पुलिस विभाग के अनुभाग अधिकारी जगदीश  से बात की गई तो उन्होंने इस विषय पर कहा कि इस मामले में पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाली अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है और सभी विषयों पर जांच किया जा रहा है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
पुलिस एफ आई आर मे उठ रहे सवाल
ग्राम बैजलपुर में पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को ट्रक के द्वारा टक्कर मार दिए जाने से ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है फिलहाल कुछ सवाल है जो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं नक्सल प्रभावित एरिया होने के कारण थाना क्षेत्र में रात के समय ग्राम भोंदा के बाद इमरजेंसी होने पर भी डायल 112 पुलिस के अन्य साधनों को कड़े प्रोटोकॉल के पालन के साथ भेजा गया।  मामले में कहा गया है कि मुखबिर की सूचना पर रात को 1.30 बजे पुलिस गश्ती बल के लिए सिंघारी बैजलपुर कैसे गई इसके अलावा थाना प्रभारी के बिना आदेश के और थाना प्रभारी के बिना ही गस्ती में पुलिस की टीम आधी रात के बाद में लिखी बात के अनुसार तेज गति से गाड़ी चलाने के मामले को लेकर बोड़ला पुलिस 16 किलोमीटर दूर आधी रात को मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को पकडऩे बहुत सारे सवाल पैदा करता है  इसके अलावा मुगलों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है रात को मुखबिर बैजलपुर की पुलिया में क्या कर रहे थे और यदि वे पांडा तराई में थे तो क्या गाड़ी का पीछा करते-करते बैजलपुर तक आ गए और भी बातें हैं जो पुलिस एफ आई आर में बहुत सारी बातों को स्पष्ट नहीं कर रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news