रायगढ़

कुत्तों के हमले से चीतल की मौत, तमनार वन परिक्षेत्र की घटना
30-Nov-2022 6:14 PM
कुत्तों के हमले से चीतल की मौत, तमनार वन परिक्षेत्र की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 नवंबर। जंगल से भटक कर गांव की तरफ पहुंचे एक चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों से बचने चीतल दौड़ते हुए गिर कर घायल भी हो गया था, और इस दौरान उसकी मौत हो गई। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के घरघोडा उप वन मंडल में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों की मौत हो रही है। कुछ दिन पूर्व हांथी की मौत का मामला ठंडा नही हुआ था कि तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमीडीह के जंगल से एक चीतल भटकते हुए गांव की तरफ आ गया जहां आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया । कुत्तों से जान बचाने के लिए चीतल दौड़ाते हुए अयोध्या माझी के बॉडी में चला गया। हिरण को कुत्ते से बचाने ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया भी। मगर चीतल मुह के बल गिर कर घायल हो चुका था। साथ ही चीतल के पीछे हिस्से में चोट लगी थी।

इस संबंध में तमनार रेंजर सीआर राठिया से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जंगल से भटक कर एक चीतल गांव की तरफ आ गया था, आवारा कुत्तों के द्वारा उस पर हमला किया था, जिसकी सूचना मिलते ही स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया, और उसे तमनार लाया गया, इस दौरान चीतल की मौत हो गई, चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को अभ्यारण भेज दिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news