रायपुर

सीएमएस कंपनी के दो कर्मियों ने एटीएम ने रूपए लोड न कर लाखों उड़ाए
30-Nov-2022 6:40 PM
 सीएमएस कंपनी के दो कर्मियों ने एटीएम ने रूपए लोड न कर लाखों उड़ाए

एडमिन कार्ड और पासवर्ड का दुरूपयोग किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवम्बर। सीएमएस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट ने एटीएम कैश ड़ालने की आड़ में लाखों रूपए की गड़बडी का मामाला सामने आया है। एटीएम में कैश ड़ालने के दौरान एडमिन कार्ड और पासवर्ड होने का फायदा उठा कर 5 लाख 96 हजार का गबन किया। कंपनी के एटीएम आडिट में हुआ खुलासा।

पुलिस के मुताबिक गौरव शाही ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्तमान में प्रियदर्शनी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित सी.एम.एस. इन्फो सिस्टम्स लिमि. कंपनी के एरिया आफिस में रायपुर ब्रांच का मैनेजर है। सीएमएस कंपनी का कार्य सभी बैकों में रकम आहरित कराकर सुरक्षित परिवहन कर बैंक के एटीएम. मशीन में संबंधित बैंक के बताए धनराशि लोड करने का काम राष्ट्रीय स्तर पर करती है। जो कंपनी के कस्टोडियन/कैश कलेक्शन एजेंट के माध्यम मे करवाया जाता है। इसी दौरान रूट क्रमांक-8 के बैंको से धनराशि आहरण कर संबंधित ए.टी.एम. मशीन में राशि लोड करवाने का कार्य जनवरी 2022 में कस्टोडियन/कैश कलेक्शन एजेंट यशवंत निर्मलकर 26 वर्ष निवासी 16/194, मेकेन्ड गली, फिराहा गली, तात्यापारा, वार्ड नं. 38, शिव नगर और तुषार सोनी उम्र 20 वर्ष, ग्राम व पोस्ट- भिंभौरी, जिला-बेमेतरा से करवाया जा रहा था। ए.टी.एम. को संचालित खोलने बंद करने के लिए तकनीकी रूप में फुलपू्रफ ऐसा सिस्टम जिसमे इस रूट के कस्टोडियन्स के अलावा अन्य कोई तीसरा व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन के वाल्ट में ना कोई धन डाल सकता है, ना ही निकाल सकता है क्योंकि इन ए.टी.एम. मशीन की चाबी एडमिन कार्ड और पासवर्ड केवल इन्हीं दोनों कस्टोडियन्स के पास रहता है। ए.टी.एम. मशीन में धनराशि लोड करने वाले कस्टोडियन्स धनराशि लोड करने के बाद मशीन के स्वीच और कांउटर में मैनुअली भरी गई राशि का अंकीय इंद्राज करते है। ए.टी.एम. मशीन में धनराशि स्वीच और मशीन कांउटर एक साफ्टवेयर के माध्यम मे बैंक के सर्वर में जुड़ेे रहते है। 15 अपे्रल से16 अपेल को कंपनी के आडिटर गजेन्द्र सोनगेरा द्वारा रायपुर की रूट क्रमांक-8 की कुल 22 ए.टी.एम. का आडिट किया गया। जिसमें कस्टोडियन्स तुषार सोनी एवं यशवंत निर्मलकर के एक साथ उपस्थित नहीं हुये। तब 15 अप्रैल को अन्य कस्टोडियन्स अशुतोष शुक्ला एवं तुषार सोनी के समक्ष एवं 16 अप्रैल को कस्टोडियन्स यशवंत निर्मलकर के साथ मुकेश हिरकाने असिस्टेंट मैनेजर ए.टी.एम. आपरेशन तथा त्रिलोक यादव के समक्ष आडिट किया गया। उक्त किये गये आडिट में 15 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच बैक ऑफ इंडिया बैंक के कई  ए.टी.एम. में 101500/- रूपये, एक्सिस बैक के कई ए.टी.एम. में 372600/- रूपये, पी.एन.बी बैंक के कई ए.टी.एम. में 52500/- रूपये, इंडसइंड बैंक के कई ए.टी.एम. में 69600/- रूपये कुल 04 बैंको के 18 ए.टी.एम. में 5,96,200/- रूपये की कम मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news