रायपुर

नर्सिंग ट्रेनिंग निम्न स्तर की हो रही, केवल फीस वसूली हो रही-टीएस
30-Nov-2022 6:42 PM
 नर्सिंग ट्रेनिंग निम्न स्तर की हो रही, केवल फीस वसूली हो रही-टीएस

बृहस्पत की चिठ्ठी से भूपेश सरकार बेनकाब- डॉ. बांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवम्बर। कांग्रेस विधायक और अपने चिरपरिचित विरोधी बृहस्पति सिंह के सीएम को लिखे पत्र को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कई संस्थाओं में नर्सिंग ट्रेनिंग काफी निम्न स्तर की हो रही है। हम अस्पताल में जाकर वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं, नर्सों को सुई लगाने तक नहीं आता था, तो अंधाधुंध केवल नर्सिंग कॉलेज खोलना, बच्चों की फीस लेना, भर्ती करना,  नौकरी हम नहीं दे पा रहे हैं, जहां-जहां नर्सिंग कॉलेज में ऐसा है।

बृहस्पति सिंह ने नर्सिंग कॉलेज में ढाई हजार सीटें रिक्त होने और प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने का विरोध करते हुए सीएम को पत्र लिखा है। इसमें विभाग के जरिए सिंह ने टीएस पर बिना नाम लिए हमला किया है। बृहस्पति सिंह के परिजन भी एक कालेज संचालित करते हैं।  वे भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री  सिंहदेव भी गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उपचुनाव को लेकर कहा सघन प्रचार लगातार चल रहा है।भानुप्रतापपुर में कांग्रेस भारी पडऩे वाली है।

सिंहदेव ने कहा मनोज मंडावी जी हमारे पुराने साथी रहे हैं, कई बार वहां का नेतृत्व किया बहुत माननीय नेता थे और आदिवासी नेता थे। उनकी पत्नी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया मुझे लगता है कि उनका पक्ष भारी होगा। इसलिए नहीं कि केवल सिन्फेथि इफेक्टिव, पढ़ी-लिखी महिलाएं हर क्षेत्र में काबिल है।

भाजपा प्रवक्ता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पड़ी सीटों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि  मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि युवाओं की इस दुर्दशा के लिए, जिसे बृहस्पत सिंह की चि_ी ने स्वयं बयान किया है, वे किसे दोषी मानते हैं? क्या वह इसके लिए विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव पर कार्रवाई करेंगे या अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे या फिर स्वयं को इसका जिम्मेदार मानते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news