दुर्ग

कलेक्टर को चेतावनी -तोड़ फोड़ नहीं रूका तो जनता के साथ सडक़ पर उतरूंगा
30-Nov-2022 7:09 PM
कलेक्टर को चेतावनी -तोड़ फोड़ नहीं रूका तो जनता के साथ सडक़ पर उतरूंगा

राज्य और शहर सत्ता पर आसीन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक का छलका ‘दर्द’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 30 नवंबर।
राज्य में सरकार कांग्रेस की, शहर सरकार भी कांग्रेस की इसके बावजूद वरिष्ठ कांग्रेस विधायक की बातों को सबके सामने अनसुना कर तोड़ फोड़ कराने वाले आयुक्त की कार्रवाई से खफ़ा अरूण वोरा ने इस मुद्दे पर कलेक्टर से कल रात 10 बजे भेंट कर कहा कि इस अनावश्यक तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को तत्काल रोकें वरना उन्हें सडक़ पर उतरना पड़ेगा। वोरा ने कहा कि गरीबों के कारोबार या रोजी-रोटी उजाडऩे की कार्रवाई दुर्ग में किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए।

दो दिन पहले ही दुर्ग में अतिक्रमण हटाने के दौरान आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस अफसर लक्ष्मण तिवारी और विधायक अरुण वोरा के बीच हुई नोक झोंक बाद चौक चौराहे तो बैनर पोस्टर से मुक्त हो गए लेकिन अफसर की इस कार्रवाई से विधायक अरूण वोरा खासे नाराज हैं। 

इस घटना के बाद ही उपचुनाव के चलते भानुप्रतापपुर गए श्री वोरा ने लौटते ही कल रात कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर साफ कहा कि दुर्ग की जनता के साथ वो इस तरह का अन्याय नहीं होने देंगे। तोड़ फोड़ कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे आम जनता के साथ सडक़ पर उतर जाएंगे। करीब एक घंटे तक कलेक्टर से हुई इस चर्चा के दौरान प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी भी मौजूद रहे। 

श्री वोरा ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के नाम पर लोगों के घर या व्यवसायिक संस्थानों की नापजोख कर जनता को डराने का काम जिला प्रशासन और नगर निगम बिल्कुल न करे। आपका काम जनसामान्य को राहत और सुविधाएं देना है, छोटे-बड़े व्यवसाइयों की दुकानों में अनावश्यक तोडफ़ोड़ या जुर्माना लगाने की बजाय अधिकारी विकास कार्यों पर ध्यान दें और जिनके व्यवसाय तोड़े गए हैं, उनका व्यवस्थापन फौरन किया जाए। शहर को व्यवस्थित करने का काम होना चाहिये लेकिन यह कार्य आम जनता को विश्वास में लेकर किया जाना चाहिए। अधिकारियों का फोकस शहर के विकास पर होना चाहिए न कि तोडफ़ोड़ पर। 

विधायक वोरा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर निगम को 7 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके आलावा वार्डों में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए दिये गए। हाल ही में 22 करोड़ रुपए मिले हैं। सीएम भूपेश बघेल ने सडक़ों की हालत सुधारने के लिए 5 करोड़ रुपए और दिये। विधायक निधि से 4 करोड़ रुपए शहर विकास के लिए लगातार स्वीकृत किये जा रहे हैं। इस राशि से शहर में विकास कार्य तेजी से कराना अधिकारियों का काम है। सडक़ पर धूल और गड्ढे की समस्या से नागरिकों परेशान हैं,  उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, गौरवपथ का उन्नयन व सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम मार्ग का डामरीकरण, एसटीपी, पुलगांव नाले को डायवर्ट करने और शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे कार्य प्राथमिकता से किये जाएं। अभी जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उससे उन्हें अंतर्मन से गहरा दु:ख पहुंचा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news