महासमुन्द

केजुवां राशन दुकान में उपभोक्ताओं को मिला खराब चावल, वीडियो फैला
30-Nov-2022 7:37 PM
केजुवां राशन दुकान में उपभोक्ताओं को मिला खराब चावल, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरायपाली, 30 नवंबर। ब्लॉक के राशन दुकानों में सेल्समैन द्वारा मनमाने तरीके से खराब राशन वितरण किया जा रहा है, जो चावल खाने योग्य ही नहीं है, उसे भी जबरदस्ती हितग्राहियों को थमाया जा रहा है, इस तरह का मामला ग्राम केजुवां में सामने आया है, जहां एक नहीं बल्कि कई पैकेटों में खराब चावल मिला है। हितग्राही ने न्याय पाने सोसाइटी से मिले चावल का वीडियो बनाकर वायरल भी किया है।

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विगत 25 नवंबर को केजुंवा के सेल्समैन के द्वारा राशन कार्ड धारी ग्रामीण हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया है। हितग्राहियों को मिले राशन में जाला पड़ गया है, जो खाने योग्य नहीं है बावजूद उसे शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन दिया गया है।

हितग्राहियों ने बताया कि उनके द्वारा मौके पर ही राशन देने वाले सेल्समैन को खराब राशन देने की शिकायत की लेकिन उन्होंने ऊपर से ही ऐसे ही चावल आया है, जो चावल आया है उसी को देंगे हम कहां से नया चावल देंगे कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया। हितग्राही की बात को गंभीरता से ना लेते हुए सेल्समेन ने अपना खराब राशन देने का सिलसिला जारी रखा, खराब राशन मिलने पर हितग्राही ने मौके पर ही फोटो वीडियो बनाकर मिले खराब राशन का सोशल मीडिया में तत्काल वायरल किया, जिसका वीडियो मीडिया को भी मिली है,जब वायरल वीडियो कि सत्यता जानने वायरल करने वाले व्यक्ति से संपर्क किए तो उन्होंने खराब राशन मिलने की बात स्वीकारी और कहा कि शासन स्तर तक सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पहुंचाकर न्याय की आस में भेजे थे।

उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया एक नहीं बल्कि पूरे गोदाम में रखे सभी पैकेट में जाले पड़े थे और सभी को जाले युक्त राशन दिया जा रहा था। जिस तरह से घटिया चावल हितग्राहियों को दिया गया है, वह बिल्कुल भी खाने योग्य नहीं है, गरीब हितग्राहियों को 1 माह के राशन का शुद्ध नुकसान हुआ है, जो गरीब परिवार केवल सोसाइटी के चावल पर ही आश्रित रहते हैं उन्हें इस माह चावल खरीदकर खाना पड़ेगा, अन्यथा भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। सेल्समैन राशन केवल कागज में ही वितरण दर्शाया गया है,जो चावल दिया है वह अनुपयोगी है।

हितग्राहियों का चावल वापस लेकर दिया जाएगा नया चावल-गबेल

इस संबंध में खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी सुशीला गबेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर हितग्राहियों को खराब चावल मिला है, तो उसे वापस लेकर नए चावल दिया जाएगा, अगर नागरिक आपूर्ति निगम से ही खराब चावल आया होगा तो केजुंवा उचित मूल्य कि दुकान के पुरे चावल को वापिस करवा कर नए चावल लाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news