गरियाबंद

सचिव निलंबित, एसटी-एससी एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग
30-Nov-2022 7:38 PM
सचिव निलंबित, एसटी-एससी एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 30 नवंबर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी मांगने विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा कथित मारपीट और मजदूर के सर फोडऩे का मामले गरमाता जा रहा है। इस मामले में शिकायत के बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल कुमार देशमुख को तत्काल आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत तुहामेटा से हटाकर ग्राम पंचायत शोभा में पदस्थ किया गया है, और इस मामले की खबर 25 नवंबर को प्रकाशित होने के बाद 25 नवंबर को ही सचिव को हटा दिया गया है, लेकिन ग्राम पंचायत तुहामेटा के कमार जनजातियों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है।

इस मामले में मैनपुर तुहामेटा सहित विकासखंड क्षेत्रभर के कमार जनजाति के ग्रामीण जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर प्रभात मलिक एंव जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव को फिर एक ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित करने के साथ ही एसटीएसी मामले के तहत अपराध दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की मांग की गई है। और इस मामले को लेकर देर शाम को कमार जनजाति के ग्रामीण विशेष थाना में अपराध दर्ज कराने पहुंचे।

इस मौके पर कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचंद्र कमार, भुंजिया अभिकरण के अध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सफीक खान, आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा प्रमुख सियाराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीन सोरी, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र धु्रव पीडित सोमारू राम सहित बड़ी संख्या में कमार जनजाति के ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news