महासमुन्द

अब बलौदा कॉलेज में होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई
30-Nov-2022 7:41 PM
अब बलौदा कॉलेज में होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरायपाली, 30 नवंबर। बलौदा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि अब वे अपने बलौदा के डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय से ही स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरा कर सकेंगे, अभी तक बलौदा कॉलेज में केवल स्नातक तक की ही परीक्षाएं हो रही थी और कक्षाएं संचालित है। लेकिन 2023 मुख्य परीक्षा में महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए इस सत्र से 4 विषय में स्नाकोत्तर की परीक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।

बलौदा कॉलेज के प्राचार्य अनीता पटेल ने बताया कि बलौदा क्षेत्र के लगभग 25 से 30 गांव के विद्यार्थी बलौदा में बीए, बीएससी, बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं, जिनकी संख्या नियमित 425 व प्राइवेट 200 है, स्नातक की पढ़ाई पूरा करने के पश्चात इन विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरायपाली या अन्य कॉलेज की ओर दौड़ लगाना पड़ता था।

लेकिन अब बलौदा के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई स्व अध्ययन कर जारी रखने अब आगे दौड़ लगाना नहीं पड़ेगा उनकी आगे की पढ़ाई बलौदा कॉलेज से ही पूरी हो जाएगी, दरअसल बलौदा कॉलेज में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलसचिव के आदेशानुसार इस वर्ष से डॉ. बलौदा भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति शास्त्र का स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संचालित की जाएगी। आगामी 1 दिसंबर से स्नातक व स्नातकोत्तर के मुख्य परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, और स्नातकोत्तर की पढ़ाई बलौदा कॉलेज से पूरा करने वाले विद्यार्थियों को इसी सत्र से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत होने के पहले ही बलौदा कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्राइवेट में करने वाले इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे नजदीक के कालेज से अपनी पढ़ाई पूरा कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news