रायगढ़

पोस्टर अभियान के साथ लोगों को जागरूक, महिला उत्पीडऩ, बाल अपराधों से बचने के टिप्स
30-Nov-2022 7:47 PM
पोस्टर अभियान के साथ लोगों को जागरूक, महिला उत्पीडऩ, बाल अपराधों से बचने के  टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 नवंबर। एसपी अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन पर जिले की महिला रक्षा टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों, स्कूल कॉलेज, छात्रावास एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिला एवं नाबालिगों से संबंधित अपराधों के जागरूकता वाले पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। इन पोस्टर के माध्यम से लोगों को ‘गुड टच- बैड टच’ मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे अपराधों के दुष्परिणाम एवं बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही पोस्टर में समाज में फैले अंधविश्वास में ना आकर उचित ईलाज एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने कहा गया है। पोस्टर में पुलिस कंट्रोल रूम, महिला रक्षा टीम और अन्य हेल्प लाइन के नंबर में दर्शाया गया है।

जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा युवा स्वरोजगार केंद्र रायगढ़ में युवती एवं महिलाओं को महिला अपराधों की जानकारी दी गई जिसमें घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडऩ, छेड़छाड़ आदि पर पुलिस सहायता लेने हेल्पलाइन नंबर बताए गए तथा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किए गए ‘अभिव्यक्ति ऐप’ के बारे में बताया गया और उन्हें मोबाइल पर प्ले- स्टोर के जरिए ऐप को डाउनलोड करने कहा गया है।

महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा बताई थी वर्तमान में लिंग भेद (जेंडर) के अनुसार भेदभाव, हिंसा करना कानूनन अपराध है। अब पुरुषों की तरह महिलाओं को सभी प्रकार के अधिकार दिए जा रहे हैं। इससे कहीं भी ऐसे शोषित महिलाएं सामने आकर विरोध करें और पुलिस सहायता ले प्रभारी। महिला सेल प्रभारी बताई कि महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने महिलाओं को आगे आना होगा और अपनी पीड़ा को दबाव पुलिस के समक्ष लाना होगा। कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम की प्रभारी एएसआई मंजु मिश्रा के हाथों बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, कार्यक्रम में महिला आरक्षक इंदु लता एक्का, रोज मेरी खेस, आराधना उपस्थित थी।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news