रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 नवंबर। डीएसपी ट्रैफिक दीपक मिश्रा के निर्देशन पर यातायात पुलिस बोइरदादर स्थित शालिनी कॉन्वेंट स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना खुद और दूसरों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। यातायात पुलिस द्वारा शहर में बगैर लायसेंस, ओव्हर स्पीड, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों तथा नाबालिगों वाहन चालकों पर कार्रवाई के साथ समझाइश दिया जा रहा है।
बगैर लायसेंस वाहन चलाना खतरनाक और कानून सही नहीं है, विद्यार्थियों को बताया गया कि 16 वर्ष पश्चात लर्निंग लायसेंस (दवद हमंत जूव ममसमत) बनाए जाते हैं। यातायात कर्मियों ने बताया कि ज्यादातर हादसे वाहन चालक के शराब के नशे में वाहन चलाने, स्पीड वाहन, ओवरटेक, तीन सवारी वाहन चलाने दौरान वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण होता है। ऐसे में अनिवार्य रूप से दुपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट लगाना चाहिए। कार्यक्रम दौरान छात्रों यातायात नियामों की निर्देशिका का वितरण कर नियमों का पालन करने कहा गया साथ ही अपने पाल्य और मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया है।
यातायात पुलिस के यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उपनिरीक्षक उमा शंकर नायक, बालकृष्ण डनसेना, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, बिहारी एक्का, मुकेश चौहान, आरक्षक सतीश सिंह, मनीष मिंज, सैनिक विजय दास महंत, जगदीश चौहान तथा स्कूल के अध्यापकगण एवं करीब 450 स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।