सरगुजा

जुआ-सट्टा व अवैध मादक पदार्थों पर नकेल कसने दिए सख्त निर्देश
30-Nov-2022 9:35 PM
जुआ-सट्टा  व अवैध मादक पदार्थों  पर नकेल कसने दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने को-ऑर्डिनेशन सेंटर में ली अपराध समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,30 नवंबर।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी राजपात्रित अधिकारियो एवं थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल, के सम्बन्ध मे त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराध से सम्बंधित मामलो मे विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, लघु अधिनियम के तहत जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थों पर नकेल कसने अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया,  समस्त थाना प्रभारियों को संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गस्त के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाने एवं दुर्घटनाओ के मामलो मे कमी लाने नाकाबन्दी कर वाहन चालकों की ब्रेथ ऐनालाइजऱ के द्वारा जांच करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए, इस दौरान महिलाओं एवं नाबालिगों के मामलों में सजग रहकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, थाना प्रभारियों को जमीन विवाद के मामलो मे अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात प्रभारी को यातायात जागरूकता अभियान पश्चात लगातार ‘पथ सुरक्षा जीवन रक्षा’ अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गो पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालीन कार्यवाही कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गंभीर मामलो का खुलासा करने एवं मामले के आरोपी के शीघ्र गिरफ़्तारी मे सक्रिय होकर कार्य करने वाले अधिकारियो/ कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)अखिलेश कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक  एस.एस. पैकरा,  उप पुलिस अधीक्षक एम. आर. कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान, उप पुलिस अधीक्षक  इमानुएल लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर कलीम खान, थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा  एवं समस्त थाना /चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news