सरगुजा

आज से शुरू होगा सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान
30-Nov-2022 9:42 PM
आज से शुरू होगा सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान

अम्बिकापुर,30 नवम्बर।कलेक्टर कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश में जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। 

प्रथम चरण 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जिसमें मितानिन अपने क्षेत्र में दौरान घर-घर जाकर कर सभी व्यक्तियों का टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पहचान की जाएगी। टीबी एवं कुष्ठ धनात्मक पाए जाने पर नि:शुल्क पूर्ण उपचार किया जाएगा। अभियान का द्वितीय चरण 2 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक चलाया जाएगा जिसमें सभी निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, प्राइवेट प्रैक्टिशनरों   व केमिस्ट के द्वारा चिन्हांकित टीबी एवं कुष्ठ के संदेहास्पद मरीजों के दैनिक सूची प्राप्त कर टीबी एवं कुष्ठ के पोर्टल में इंद्राज किया जाएगा। 

उक्त गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु डॉ वायके किण्डो एवं डॉ शैलेन्द्र गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news