दन्तेवाड़ा
अग्निवीर भर्ती आज से
30-Nov-2022 10:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 30 नवम्बर। भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 01 दिसंबर से 13 दिसंबर तक रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों से लगभग 70 हजार युवाओं की उपस्थिति संभावित है। साथ ही शारीरिक परीक्षण हेतु लगभग 6 हजार उम्मीदवार प्रतिदिन उपस्थित होंगे। इस भर्ती अभियान में अधिक से अधिक युवा शामिल हो इस हेतु जिला प्रशासन ने अपील की है। जिला प्रशासन, दुर्ग द्वारा उम्मीदवारों के नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था सुराना कॉलेज मैदान, दुर्ग में की गयी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नं. 0788-2212345 एवं 0788-2212346 जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर रैली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे