बस्तर

बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जगदलपुर नगर निगम को देश में मिला दूसरा स्थान
01-Dec-2022 2:59 PM
बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जगदलपुर नगर निगम को देश में मिला दूसरा स्थान

भारतीय उद्योग परिसंघ ने किया पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 1 दिसंबर।
नगर निगम जगदलपुर को भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई द्वारा ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। 
बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अनूप सूद, मिनिस्टर ऑफ काउंसलर एवं डिप्टी हेड मिशन नार्वे दूतावास मार्टिन आमदल बाथिम और भारतीय उद्योग परिसंघ के चेयरमैन पी.पलानी अप्पन ने महापौर श्रीमती सफीरा साहू व आयुक्त दिनेश कुमार नाग को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

उल्लेखनीय है कि उद्योग द्वारा अपनी गतिविधियों से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन डिजाइनिंग, न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले उत्पाद तैयार करना,   म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन,प्लास्टिक और पैकेजिंग और ई-कचरे का प्रबंधन,  निरंतरता के लिए स्टार्ट-अप द्वारा अभिनव समाधान, अपशिष्ट प्रबंधन, और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की उत्कृष्टता के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा पुरस्कार दिए गए।

जगदलपुर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news