महासमुन्द

ह्रदय रोगियों को अब रायपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
01-Dec-2022 3:03 PM
ह्रदय रोगियों को अब रायपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

आदित्य अस्पताल का एमएमआई नारायणा से  करार,  सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीम देंगी सुविधाएं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,1 दिसंबर।
महासमुंद जिले के ह्रदय रोगियों को अब राजधानी रायपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महासमुंद शहर के आदित्य हॉस्पिटल में रायपुर के एनएच एम एम आई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से एक करार कर महासमुंद जिले की हृदय रोगियों को यह सुविधा मुहैया कराएंगे। आदित्य हॉस्पिटल एनएचएमएमआई के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीम मरीजों को अपनी सुविधाएं देंगे।
पत्रकारों से कल दोपहर बातचीत करते हुए रायपुर से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गौनियाल ने बताया कि हार्ट अटैक के मरीजों के लिए 4 घंटे का ही समय गोल्डन समय कहा जाता है। इस बीच उन्हें प्रशिक्षित डॉक्टरों के समक्ष होना बहुत जरूरी होता है। तत्काल हार्ट अटैक में दिए गए ट्रीटमेंट से जान बच सकती है। कई लोगों की मौत इसलिए हो जाती है कि हार्ट अटैक के वक्त उन्हें तत्काल जिस चिकित्सा की आवश्यकता होती है वह उपलब्ध नहीं हो पाती है।
डॉक्टरों का कहना था कि आज के दौर में देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चों और युवा वर्ग का भी हार्ट अटैक से मौत हो रही है। हमारा प्रयास होगा कि हम हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को कम कर सके और हार्ट के मरीजों को जागरूक कर स्वस्थ जीवन जीने के तरीके भी सिखा सकें। 
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदित्य हॉस्पिटल के डॉक्. एच बीकालिकोटि ने कहा है कि महासमुंद शहर के भीतर और जिले में रहने वाले हार्ट के मरीजों को प्रारंभिक चिकित्सा यही शहर के भीतर ही उपलब्ध कराई जाएगी जिससे हृदय रोगियों की जाने बच सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news