रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 दिसंबर। बुधवार को एक पत्रकार के द्वारा बाइट लिए जाने के अनुरोध पर जब पर्यावरण अधिकारी ने बदसलूकी की तो पूरा पत्रकार बिरादरी उबल पड़ा और पर्यावरण विभाग के दफ्तर के पास जा होने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पर्यावरण अधिकारी ने बाहर आकर पत्रकारों से बात की और पत्रकार संतोष साव से माफी मांगकर विवाद को खत्म किया।
मामला यह है कि संतोष साव फ्लाई ऐश के विषय में पर्यावरण अधिकारी से बात करने उनके दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने पहले संतोष से मिलने का समय नहीं दे रहे थे बाद संतोष ने जब जल्द बाइट देने का अनुरोध किया तो वे उखड़ गए। इसके बाद संतोष साव ने इस मामले की सूचना सभी पत्रकार साथियों को दी और उन्हें सारी बातों से अवगत कराया।
इसके बाद सभी पत्रकार वहां इक_ा होने लगे। इसके बाद नारेबाजी शुरू हो गई। पत्रकार पर्यावरण अधिकारी से बदसलूकी के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे थे। इसके बाद पर्यावरण अधिकारी बाहर आकर पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा। इसपर पत्रकारों की ओर से भी पक्ष रखा गया। अंतत: पर्यावरण अधिकारी द्वारा माफी मांगकर मामले का सुखद पटाक्षेप कर दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, युवराज सिंह आजाद, राजेश जैन, मोहसिन खान, भीमसेन तिवारी, सत्यजीत घोष, नवरत्न शर्मा, विपिन सवानी, कृष्णा मिश्रा, शमशाद अहमद, भूपेंद्र सिंह, भूपेंद्र ठाकुर सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।