बस्तर

कन्या आश्रम बड़े गुमियापाल अधीक्षिका को हटाने ग्रामीण एकजुट
01-Dec-2022 3:40 PM
कन्या आश्रम बड़े गुमियापाल अधीक्षिका को हटाने ग्रामीण एकजुट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 1 दिसंबर।
  लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के बड़े गुमियापाल स्थित कन्या आश्रम शाला की अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर ग्राम गुमियापाल के सरपंच, पूर्व सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों के साथ भारतीय जनता युवा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंदभान कश्यप, जनपद सदस्य व भाजयुमो जिला महामंत्री बसन्त कश्यप कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन देने जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कार्यालय में मौजूद अपर कलेक्टर से मुलाकात ज्ञापन देकर अधिक्षिका के खिलाफ शिकायत की।
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर को अवगत करवाते हुए कहा कि आश्रम के बच्चों के साबुन,तेल,खाद्य सामग्री की अनियमितता कई बार पाई गई है। सरपंच, जनपद सदस्य,उपसरपंच,पंचगण एवम ग्रामवासियों के साथ पंचायत में प्रस्ताव पारित कर अधीक्षिका स्नेहलता बंजारे को पद से हटाने को लेकर कई बार आवेदन के माध्यम से अधिकारीयो शिकायत की गई है किंतु आज दिनांक तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई। जिसपर पुन: लेकर आज बस्तर कलेक्टर के नाम से अपर कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।
वहाँ मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव,चंद्रभान कश्यप,बसंत कश्यप ने कहा की ग्रामीण विगत कई महीनों से अधिक्षिका के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं किंतु उनकी इस शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नही हो रही है, जिस वजह से ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त हो रहा है,वह निराश भी है। अब इस तरह के अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। अगर ग्राम गुमियापाल के ग्रामवासियों की शिकायत का निराकरण सात दिनों के अंदर नही किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा स्थानीय ग्रामवासियों के साथ भूख हड़ताल में बैठने को बाध्य होगी।
इस दौरान शिवराम सरपंच,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण झा,जिला सह कोषाध्यक्ष आनंद झा,लछुराम पोयमी,चैतु राम, बुधुराम, शिव,पंडारू राम, बुधराम पोयामी,सायबो पोयामी, कोयाराम पुजारी, सुकलो पटेल, मगडू कावड़े, काफी अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news