कोण्डागांव

महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण
01-Dec-2022 3:43 PM
महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत यूपीएससी कैसे क्रैक करें के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश दीपक सोनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल उपस्थित रहेद्य प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से पाथ आईएएस एकेडमी के मुख्य निदेशक डॉ. हमीद खान उपस्थित थे। 
इस अवसर पर जिला के जिलाधीश दीपक सोनी ने स्वयं के यूपीएससी परीक्षा में लिए गए विषयों और परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने संस्मरण बताएद्य उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हम कितने घंटे पढ़ते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि हम किस प्रकार पढ़ते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि, प्रत्येक शासकीय पद की प्राप्ति के लिए अपनी अलग-अलग चुनौतियाँ होती हैं।
 हमें बिना भय के कोशिश करनी चाहिए साथ ही हमें कैरियर के विभिन्न विकल्पों और अवसरों का चुनाव करके रखना चाहिए। विश्व का ऐसा कोई भी पद या जॉब नहीं है, जिसमें हमें एक ही बार मेहनत करना पड़ता होद्य हमें परिश्रम जीवन भर करना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि, हमें हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखकर चलना होगाद्य किसी दिन हम भी इसी प्रकार सामने बैठकर मंचासीन अतिथियों को सुना करते थे। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि, हम भी कल अपने ही विद्यालय, महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर जाएं। इसके लिए परिश्रम आवश्यक हैद्य यूपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्रों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए।
प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता डॉ. हमीद खान ने विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं के पैटर्न के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और नेट, सिविल सर्विस, एमबीए आदि परीक्षाओं की तैयारी के बारे में चर्चा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को जगाने के लिए विभिन्न उदाहरणों और दृष्टांतों के माध्यम से अपनी बात रखी। यूपीएससी की सिविल परीक्षा में प्रारंभिक, लिखित और साक्षात्कार के चरणों को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news