कोण्डागांव

बैंक कर्मी के खिलाफ दुव्र्यवहार का आरोप, नाराजगी
01-Dec-2022 3:47 PM
बैंक कर्मी के खिलाफ दुव्र्यवहार का आरोप, नाराजगी

केशकाल, 1 दिसंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा में संचालित ग्रामीण बैंक की शाखा के कर्मचारियों के द्वारा बैंक आने वाले ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने, पासबुक-विडरॉल फॉर्म फेंकने समेत अन्य प्रकार से दुव्र्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। 
कर्मचारियों व ग्रामीणों के मध्य भाषा के कारण बातचीत व सामंजस्यता का अभाव होने के कारण बुधवार को जनपद सदस्य रोहित नाग ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय लोगों की भाषा बोली को समझने व समझाने के लिए एक अतिरिक्त कर्मचारी रखने की मांग की है। 

इस बारे में जनपद सदस्य रोहित नाग ने बताया कि ग्रामीण बैंक धनोरा में आसपास के 80-90 गांव के ग्रामीण लेन-देन करने आते हैं। ऐसे में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा आए दिन हमारे क्षेत्रवासियों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसको लेकर आज हमने शाखा प्रबंधक से मिल कर इस बारे में उनसे बातचीत की है। साथ ही एक अतिरिक्त कर्मचारी रखने का आग्रह भी किया है। यदि जल्द हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो इस मामले को लेकर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही प्रशासन व बैंक प्रबंधन की होगी।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news