धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक की बैठक हुई।
जिपं के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नियमित टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण संबंधी विषय की समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ. शैलेन्द्र मंडल ने जिले में एनीमिया, नियमित टीकाकरण, कुपोषण, मृत्यु दर आदि विषय पर जानकारी दी। बताया कि गर्भवती महिलाओं और 15 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को एनीमिया जांच अनिवार्य रूप से कराना चाहिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में कुपोषण की दर में कमी लाने सभी लोगों की सहभागिता को जरूरी बताया। डीपीएम ने बताया कि नीति आयोग द्वारा बच्चों के टीकाकरण संबंधी जानकारी ली जाती है। यदि कोई बच्चा टीकाकरण से छूट जाए, तो उन्हें अवगत कराते हुए उनका टीकाकरण जरूर कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेपी दीवान, डॉ. श्वेता, कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. दीपिका चंद्रवंशी ने कुपोषण, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।