रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर रायपुर सहित बैंगलोर में लाखों रूपये ठगी करने वाली महिला के साथ दो अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक डी डी नगर निवासी मयंक पाण्डेय ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। मयंक के मित्र योगेन्द्र कुमार से उसके परिचित कौशर यास्मिन एवं चंद्र प्रकाश रावत निवासी बैंगलोर सिटी ने, अपने फर्म क्तष्टस् ष्ठष्ट रु्रक्चस् में व्यवसाय करने एवं अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर से 19 लाख रूपए एवं योगेन्द्र कुमार से 11 लाख रूपए ठगे। अपराध दर्ज कर पुलिस ने मयंक एवं योगेन्द्र कुमार से विस्तृत पूछताछ की। तकनीकी विश्लेषण करने पर आरोपियों के बैंगलोर में होने की पुष्टि हुई। इस पर टीम ने बंगलुरू जाकर महिला आरोपी कौशर यास्मीन हुसैन एवं आरोपी चन्द्र प्रकाश रावत को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। इन लोगों ने दोनों के अलावा बैंगलोर में भी कई लोगों से भी लाखों रूपये ठगे।
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनका ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही की गई। इनमें कौशर यास्मीन हुसैन उम्र 40 वर्ष पता मकान नं0 105 डी ब्लाक एश्वर्या एमेज अपार्टमेंट देवराचिकनाली बैग्लोर सिटी और चन्द्रप्रकाश रावत उम्र 35 वर्ष पता मकान नंबर 203 डी ब्लाक मंत्री फलोरा सरजापुर बैंगलोर सिटी निवासी है।