रायपुर
कार्यमंत्रणा समिति बैठक, विपक्ष ने की सत्र बढ़ाने की मांग
01-Dec-2022 5:05 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। दो दिन के विशेष सत्र की कार्यवाही तय करने स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। विपक्ष की ओर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की गई। इस पर सहमति बनती दिख रही है। स्पीकर महंत ने दोनों पक्षों को अपने कक्ष में चर्चा के लिए आमंत्रित किया। शाम तक अधिकृत सूचना जारी कर दिए जाने की संभावना है।