रायपुर

गर्भपात कराने गई युवती की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
01-Dec-2022 5:13 PM
गर्भपात कराने गई युवती की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर।
एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने युवती की जान ले ली। युवती आरोपी डॉक्टर के पास गर्भपात कराने पहुंची थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीन दिनों से युवती को अपने पास रखकर आरोपी डॉक्टर शराब पीकर उपचार कर रहा था। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रीवा लखोली निवासी 18 वर्षीय युवती झोलाछाप डॉक्टर तपन दास के पास पहुंची थी। डॉक्टर तीन दिनों से युवती को अपने पास रखकर उसका इलाज कर रहा था। इस दौरान युवती की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतिका के परिजन थाने पहुंचे और तपन दास पर शराब पीकर इलाज करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग भी की। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर तपन दास को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही युवती के दोस्त ईश्वर ध्रुव को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट