रायपुर

एक ही जमीन को 10 लोगों को 56 लाख में बेचा, 420 में गिरफ्तार
01-Dec-2022 5:52 PM
 एक ही जमीन को 10 लोगों को 56 लाख में बेचा, 420 में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। राजधानी में जमीन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमीन दिलाने के नाम पर 10 से भी अधिक लोगों का अपने झांसे में लेकर एग्रीमेंट बनाकर लाखों रूपए वसूले। आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस मामले में भी केश दर्ज ।

मिली जानकारी के मुताबिक भूपेन्द्र कुमार साहू निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास सन्यासीपारा खमतराई ने थाना में  रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी श्रीकांत धोगडे  शिवानंद नगर खमतराई निवासी ने गोंदवारा में दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 10 लाख रूपए में एग्रीमेंट किया था। जिसे पटवारी से जमीन की जानकारी लेने पर पता चला की यह जमीन किसी दुसरे के मान पर है। जिसे आरोपी ने अपना बता कर एग्रीमेंट कराया था। इसी तरह गवाह नरेश सिंह से 19 लाख ,श्रीमती जी. अनुराधा राव से 11 लाख , रवि सिंह से 09 लाख 92 हजार , और  रमेश से 7 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी किया गया। थाना खमतराई में धारा 420 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना थाना से विशेष टीम बनाकर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर देवेंद्र नगर में दबिश देकर पकड़ा।  आरोपी श्रीकांत धोगडे द्वारा गवाहों से अभी तक जानकारी अनुसार 56 लाख 92 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोपी श्रीकांत धोगड़े को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट