रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। राजधानी, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर एवं महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चुराने वाले नरेन्द्र रात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इनकी कुल कीमत 4.50 लाख रुपए आंका गया है।विधानसभा पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग/चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा। नरेंद्र खरोरा का निवासी है।
रायपुर समेत आसपास के शहरों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने सभी थानों को चोरों को पकडऩे अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। विधानसभा पुलिस की टीम ने बुधवार को एक बिना नंबर एच एफ डीलक्स मोटर सायकल को आता देख रोका। बाइक सवार से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेन्द्र रात्रे 23 वर्ष, ग्राम बुड़ेरा खरोरा निवासी होना बताया। वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर नरेन्द्र रात्रे द्वारा गोलमोल जवाब दिया। इस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी का होना बताया। साथ ही रात्रे ने दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर एवं महासमुंद के अलग - अलग स्थानों से कुल 8 मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। रात्रे को गिरफ्तार कर सभी मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।