महासमुन्द

2 जगह पर सट्टा, दो पकड़ाये
01-Dec-2022 7:00 PM
2 जगह पर सट्टा,  दो पकड़ाये

सरायपाली,1 दिसंबर। महलपारा में दो अलग-अलग मामले में दो स्थानों से सट्टा-पट्टी नामक जुआ खेला रहे 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और उनके पास से दांव में लगे नगदी रकम 4740 रुपये बरामद किया है, दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कि जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार से सूचना मिली कि महलपारा के मिस्ट्री चुल्हा के पास खिरोद साहू नाम का व्यक्ति द्वारा सट्टा- पट्टी चलाया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची खिरोज साहू (48 ) महलपारा के पास से विभिन्न अंकों के सामने रूपये पैसो का दांव लिखा अवैध रूप से सट्टा पट्टी,व दांव में लगे नगदी रकम 2660 रू जब्त किया गया है, इसी तरह एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर महलपारा चौक के पास में चुड़ामणी महापात्र (53) महलपारा को सट्टा पट्टी व कागज में विभिन्न अंको के सामने दांव में लगे नगदी रकम 2080 रू के साथ पकड़ा गया है।


अन्य पोस्ट