सरगुजा

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति करेगी हर घर जल का रखरखाव
01-Dec-2022 7:37 PM
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति करेगी हर घर जल का रखरखाव

जल जीवन मिशन के तहत  4 दिनी आवासीय प्रशिक्षण 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,1 दिसम्बर।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में केआरसी एक्शन फॉर कम्युनिटी इंपावरमेंट संचालित किया जा रहा है। समुदाय के हितग्राहियों के लिए 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरुवार को विकासखंड लुण्ड्रा के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत लमगांव के सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर उनसे संबंधित ग्राम के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित क्रियाशील नल कनेक्शन जल मीनार के संचालन, रखरखाव, जल शुद्धिकरण की जानकारी प्राप्त की गई। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पंप ऑपरेटर और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ उनसे विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए घर-घर संपर्क किया  गया। 

सरपंच एंव व्हीडब्ल्यूएससी के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ टुल्स का उपयोग कर जल स्त्रोत का रिसोर्स मैपिंग एवं सोशल मैपिंग की जानकारी प्राप्त की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रत्नेश सिंह, उप अभियंता मुकेश गुप्ता सहित पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news