कांकेर

कांग्रेस के प्रचार वाहन में शराब और नगदी
01-Dec-2022 9:16 PM
कांग्रेस के प्रचार वाहन  में शराब और नगदी

   सर्व आदिवासी समाज ने वीडियो फैला लगाया आरोप   

वीडियो फर्जी और प्रायोजित हथकंडा है-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 1 दिसंबर।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में एक के बाद एक नई- नई बातें सामने आती जा रही है। अब सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से शराब और नोटों का बंडल पकड़ कर उसे निर्वाचन आयोग को सौंपने का वीडियो वायरल किया है। 

सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस पर अपने पार्टी के पक्ष में वोट देने पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाया है। इधर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने इसे प्रायोजित हथकंडा बताते हुए वीडियो को फर्जी बताया है।  

सर्व आदिवासी समाज ने एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि मतदाताओं को पैसा का लालच दिखाकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कोड़ेकुर्सी में 83 हजार रुपए कांग्रेस के प्रचार वाहन से पकडऩे का वीडियो वायरल किया है। 

बताया गया कि बिना परमिशन की इस प्रचार वाहन में अवैध रूप से नगदी रकम और शराब रखा हुआ था। इसे वे अपने कब्जे में लेने के बाद उसे चुनाव आयोग को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी स्रिह ने सर्व आदिवासी समाज के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल किया गया है, वह फर्जी है। इस वीडियो का सत्यापन कौन करेगा?

प्रवक्ता  श्री सिंह ने कहा कि उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। इसलिए वे प्रायोजित हथकंडा अपना रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news