बस्तर

सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान शुरू, 21 तक चलेगा अभियान
01-Dec-2022 9:16 PM
सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान शुरू, 21  तक चलेगा अभियान

जगदलपुर, 1 दिसंबर। बस्तर जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान एक दिसंबर से प्रारंभ हो गया। यह अभियान 21 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कुष्ठ नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ वीके ठाकुर एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ सी मैत्री द्वारा जिला अस्पताल के सभाकक्ष में इस अभियान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

अभियान के अंतर्गत 1 दिसम्बर 2022 से मितानित घर-घर जाकर टी.बी.एवं कुष्ठ के शंकास्पद रोगियों की खोज कर कर सूचीबद्ध करेंगी। 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 अवधि के दौरान संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी तथाएन.एम.ए. द्वारा पुन: परीक्षण किया जावेगा। रोग की पुष्टि होने पर पुन: मेडिकल आफिसर से पुष्टि करवाया जाएगा। तत्पश्चात टी.बी. की दवा व कुष्ठ एम.डी.टी. की दवा दी जाएगी तथा प्रति माह फालोअप कार्य किया जाएगा।

इस अभियान में जिले के सभी जनप्रतिनिधि तथा समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं लेप्रा सोसाईटी, युवोदय सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग करने की अपील की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news