महासमुन्द
फुलझर को जिला बनाने मोटर साइकिल रैली 10 को
01-Dec-2022 9:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सरायपाली, 1 दिसंबर। फुलझर क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 10 दिसंबर को फुलझर? को जिला बनाने की मांग को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी। जिसमें पीसीएस से जुड़े टीमों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। फुलझर? के नाम से जिला बने और उसका मुख्यालय सरायपाली रहे इस मांग को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है।
रैली गढफ़ुलझर स्थित रामचंडी मंदिर से 10.30 बजे निकलेगी। बसना मुख्य चौक से होते हुये घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली पहुंचेगी।जहाँ से शहर मे अग्रसेन चौक, पतेरापाली मार्ग स्कूल तक मेन रोड से जयस्तंभ चौक पदमपुर मार्ग कूटेला चौक ,मेन रोड से सीधे जामबहलिएन मंदिर तक पहुंचेगी।रैली के संयोजक शैलेन्द्र साहू व सुनील साहू के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जिला बनाने की इस मुहिम में फुलझर क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे